Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Simultala Awasiya Vidyalaya 6th Class Admission 2025 – ऐसे करें आवेदन

By Sarkarisangam

Published on:

Simultala Awasiya Vidyalaya 6th Class Admission 2025.

सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र 09 अगस्त से 19 अगस्त, 2024 के बीच फॉर्म भर सकते हैं। एडमिशन के लिए छात्रों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। जिसका आयोजन 16 अक्टूबर, 2024 को किया जायेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 01 अक्टूबर, 2024 को जारी कर दिए जायेंगे।

छात्रों के लिए कुल 120 सीटें हैं। जिमसें से 60 सीट छात्रा के लिए, जबकि 60 सीट छात्र के लिए निर्धारित की गई है। इनमें से आरक्षण वर्ग के लिए भी अलग-अलग सीटें हैं। जिसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में दी हुई है।

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू09 अगस्त, 2024
आवेदन समाप्त19 अगस्त, 2024
प्रवेश पत्र ( प्रारंभिक परीक्षा)01 अक्टूबर, 2024
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन16 अक्टूबर, 2024
परिणाम की घोषणानवंबर, 2024
प्रवेश पत्र (मुख्य परीक्षा)नवंबर, 2024
मुख्य परीक्षा आयोजन20 दिसंबर, 2024
शैक्षिक योग्यता
  • छात्र बिहार बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय में 5वीं कक्षा में पढ़ता होना चाहिए।
आयु सीमा
  • छात्र की आयु 01 अप्रैल, 2025 के अनुसार 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 के लिए परीक्षा पैटर्न

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी :-

  • पहला चरण – प्रारंभिक परीक्षा
  • दूसरा चरण – मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा – सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ट (Objective) पूछे जायेंगे। इसमें कुल 150 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जायेगा। इस परीक्षा के लिए छात्रों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा। प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए छात्र ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

मुख्य परीक्षा – यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होंगी। प्रत्येक शिफ्ट से 150 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जायेंगे। मुख्य परीक्षा कुल 600 अंकों की आयोजित होगी।

प्रारंभिक परीक्षा
विषयअंक
हिंदी30
विज्ञान25
सामाजिक विज्ञान25
गणित40
अंग्रेजी30
कुल150
मुख्य परीक्षा
शिफ्टविषयअंक
प्रथम पालीगणित (गैर-वस्तुनिष्ट)100
बौद्धिक क्षमता (गैर-वस्तुनिष्ट)50
द्वितीय पालीहिंदी (गैर-वस्तुनिष्ट)40
अंग्रेजी (गैर-वस्तुनिष्ट)40
विज्ञान (गैर-वस्तुनिष्ट)40
सामाजिक विज्ञान (गैर-वस्तुनिष्ट)30
 कुल300

सिमुलतला आवासीय विद्यालय सीटों का आरक्षण

वर्गछात्राछात्र
सामान्य वर्ग2424
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)0808
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)1111
पिछड़ा वर्ग (BC)07 07
पिछड़ा वर्ग (महिला)02
अनुसूचित जाति (SC)0911
अनुसूचित जनजाति (ST)0101
कुल6060
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / EWS / EBC / BC200/- रुपये 
एसटी / एससी50/- रुपये 
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ से प्राप्त करें
नोटिफिकेशन का PDFयहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ से देखें

Leave a Reply