Haryana Police Constable Online Form 2024

By Sarkarisangam

Published on:

हरियाणा कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे, उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल पद के लिए कुल 6000 भर्तियां निकाली है। जिसमें से 1000 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति होगी। जबकि 5000 पदों पर पुरुष की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार हरियाणा कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए 29 जून से 08 जुलाई, 2024 के बीच ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा। योग्यता के अनुसार उम्मीदवार कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल देख सकते हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग

Haryana Police Constable Online Form 2024

Sarkarisangam.in

महत्वपूर्ण तिथि
नोटिफिकेशन जारी 28 जून, 2024
ऑनलाइन आवेदन 29, जून 2024
आवेदन समाप्त 08 जुलाई, 2024
योग्यता
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 अंतर्गत पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के मेट्रिक में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय जरूर होना चाहिए।
  • अधिक एजुकेशन पर कोई भी अतिरिक्त महत्व नहीं दिया जायेगा।
आयु सीमा
  • उम्मीदवार की आयु 01 जून 2024 के अनुसार 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षण वर्ग को नियम अनुसार 3 साल की छूट भी दी जाएगी।
पद विवरण
वर्ग अनुसार पद पुरुष महिला
सामान्य वर्ग 1800 360
एससी 900 180
बीसीए 700 140
बीसीबी 400 80
EWS 500 100
ESM-GEN 350 70
ESM-SC 100 20
ESM-BCA 100 20
ESM-BCB 150 30
  कुल पद – 5000 कुल पद – 1000
वेतन
  • उम्मीदवारों को लेवल-3 के अनुसार 21700/- रुपये वेतन दिया जायेगा।
चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को नीचे दी हुई सभी परीक्षाओं से गुजरना होगा। 

  • फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  • लिखित परीक्षा (94.5% Weightage)
  • NCC उम्मीदवारों को 3% weightage
  • मेडिकल परीक्षण
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
वर्ग लंबाई छाती
पुरुष 170 cm 83-87 cm
पुरुष (आरक्षित वर्ग) 168 cm 81-85 cm
महिला 158 cm  
महिला (आरक्षित वर्ग) 156 cm  
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
उम्मीदवार दूरी पास करने का समय 
पुरुष 2.5 किलोमीटर 12 मिनट में
महिला 1.0 किलोमीटर 6 मिनट में
पूर्व सैनिक 1.0 किलोमीटर 5 मिनट में
ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें
भर्ती का नोटिफिकेशन यहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in

Leave a Reply