Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Haryana Police Constable Online Form 2024

By Sarkarisangam

Published on:

हरियाणा कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे, उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल पद के लिए कुल 6000 भर्तियां निकाली है। जिसमें से 1000 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति होगी। जबकि 5000 पदों पर पुरुष की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार हरियाणा कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए 29 जून से 08 जुलाई, 2024 के बीच ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा। योग्यता के अनुसार उम्मीदवार कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल देख सकते हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग

Haryana Police Constable Online Form 2024

Sarkarisangam.in

महत्वपूर्ण तिथि
नोटिफिकेशन जारी28 जून, 2024
ऑनलाइन आवेदन29, जून 2024
आवेदन समाप्त08 जुलाई, 2024
योग्यता
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 अंतर्गत पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के मेट्रिक में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय जरूर होना चाहिए।
  • अधिक एजुकेशन पर कोई भी अतिरिक्त महत्व नहीं दिया जायेगा।
आयु सीमा
  • उम्मीदवार की आयु 01 जून 2024 के अनुसार 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षण वर्ग को नियम अनुसार 3 साल की छूट भी दी जाएगी।
पद विवरण
वर्ग अनुसार पदपुरुषमहिला
सामान्य वर्ग1800360
एससी900180
बीसीए700140
बीसीबी40080
EWS500100
ESM-GEN35070
ESM-SC10020
ESM-BCA10020
ESM-BCB15030
 कुल पद – 5000कुल पद – 1000
वेतन
  • उम्मीदवारों को लेवल-3 के अनुसार 21700/- रुपये वेतन दिया जायेगा।
चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को नीचे दी हुई सभी परीक्षाओं से गुजरना होगा। 

  • फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  • लिखित परीक्षा (94.5% Weightage)
  • NCC उम्मीदवारों को 3% weightage
  • मेडिकल परीक्षण
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
वर्गलंबाईछाती
पुरुष170 cm83-87 cm
पुरुष (आरक्षित वर्ग)168 cm81-85 cm
महिला158 cm 
महिला (आरक्षित वर्ग)156 cm 
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
उम्मीदवारदूरीपास करने का समय 
पुरुष2.5 किलोमीटर12 मिनट में
महिला1.0 किलोमीटर6 मिनट में
पूर्व सैनिक1.0 किलोमीटर5 मिनट में
ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करें
भर्ती का नोटिफिकेशनयहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइटhssc.gov.in

Leave a Reply