Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

HPSC Ayurvedic Medical Officer Recruitment 2024 {कुल पद- 805}

By Sarkarisangam

Published on:

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पद के लिए कुल 805 भर्तियां निकाली है। यह भर्तियां ग्रुप-बी के तहत होंगी। उम्मीदवार आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पद के लिए 22 जून से 12 जुलाई, 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवारों को लेवल-8 के अनुसार 47600/- रुपये वेतन दिया जायेगा। उम्मीदवार की आयु 23 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को 1000/- रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क भी भरना होगा। उम्मीदवार यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। हालांकि आरक्षण वर्ग को रजिस्ट्रेशन शुल्क राहत दी हुई। जिसकी जानकारी आप नीचे आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।

हरियाणा लोक सेवा आयोग

HPSC AMO Recruitment 2024

महत्वपूर्ण तिथि
भर्ती का नोटिफिकेशन21 जून, 2024
ऑनलाइन आवेदन22 जून, 2024
आवेदन समाप्त12 जुलाई, 2024 (शाम 5 बजे तक)
योग्यता
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेदिक मेडिसिन में डिग्री होनी चाहिए। 
  • {मेट्रिक में} हिंदी भाषा का ज्ञान होनी चाहिए। 
आयु सीमा
  • 01 जून, 2024 के अनुसार उम्मीदवार की आयु 23 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। 
  • आरक्षण वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी। नीचे नोटिफिकेशन देखें।
पद विवरण
वर्गपद की संख्या
सामान्य वर्ग427 
एससी वर्ग 161
BC-A88
BC-B48
EWS81
कुल पद805
वेतन
  • उम्मीदवारों को FPL- 8 के अनुसार 47600/- रुपये वेतन दिया जायेगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / ओबीसी वर्ग / अन्य राज्य1000/-
सामान्य महिला वर्ग / ESM महिला वर्ग250/-
पुरुष एवं महिला (SC / BC-A / BC-B / ESM)250/-
PDWनिःशुल्क
ऑनलाइन आवेदन
भर्ती का नोटिफिकेशनPDF
ऑनलाइन आवेदनLink
आधिकारिक वेबसाइटhpsc.gov.in/en-us/

Leave a Reply