Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Indian Overseas Bank Apprentice Recruitment 2024 {Total Post : 550}

By Sarkarisangam

Published on:

Indian Overseas Bank Apprentice Recruitment 2024

इंडियन ओवरसीज बैंक ने अप्रेंटिस पदों के लिए 550 भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार इन भर्ती के लिए 28 अगस्त से 10 सितम्बर, 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान 28-15 सितम्बर, 2024 के बीच कर सकते हैं। अप्रेंटिस के लिए चयन एक लिखित परीक्षा के अनुसार होगा। परीक्षा का आयोजन 22 सितम्बर, 2024 किया जायेगा।

इंडियन ओवरसीज बैंक अप्रेंटिस भर्ती के लिए कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षण वर्ग को नियमनुसार आयु में छूट दी जाएगी। विस्तार से समझने के लिए पूरा आर्टिकल देखें।

इंडियन ओवरसीज बैंक अप्रेंटिस भर्ती

sarkarisangam.in

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि28 अगस्त, 2024
आवेदन समाप्त होने की तिथि10 सितम्बर, 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि15 सितम्बर, 2024
परीक्षा का आयोजन22 सितम्बर, 2024
योग्यता मापदंड
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार की ग्रेजुएशन 01 अप्रैल 2020 से 01 अगस्त, 2024 के बीच हुई हो।
आयु सीमा
सामान्य वर्ग / EWS20 से 28 वर्ष
ओबीसी वर्ग3 वर्ष की छूट
एससी / एसटी वर्ग5 वर्ष की छूट
PwBD10 वर्ष की छूट
पदों की जानकारी
इंडियन ओवरसीज बैंक अप्रेंटिस
इंडियन ओवरसीज बैंक अप्रेंटिस भर्ती Post
वेतन
महानगर (Metro)15,000/-
शहरी क्षेत्र (Urban)12,000/-
अर्द्ध-शहरी / ग्रामीण (Semi-Urban / Rural)10,000/-

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • लोकल भाषा टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण
परीक्षा पैटर्नसमय
विषयप्रश्नअंक90 मिनट

 सामान्य / फाइनेंशियल जागरूकता2525
सामान्य अंग्रेजी2525
Quantitative & Reasoning Aptitude2525
कंप्यूटर का ज्ञान2525
कुल100100
आवेदन शुल्क
PwBD472/-
महिल / एससी / एसटी708/-
सामान्य / ओबीसी / EWS944/-
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन फॉर्मयहाँ से भरें
भर्ती का नोटिफिकेशनPDF
आधिकारिक वेबसाइटwww.iob.in

Leave a Reply