Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RRB Paramedical Staff Recruitment 2024 (कुल- 376 पदों पर होगी नियुक्ति)

By Sarkarisangam

Updated on:

RRB Paramedical Staff Recruitment 2024

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 1376 पदों पर भर्तियां निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होगी और 16 सितम्बर, 2024 तक चलेगी। फॉर्म में भरने के बाद यदि उम्मीदवार से कोई गलती हो जाती है तो, 17 सितम्बर से 26 सितम्बर के बीच फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। इन सभी की अधिक जानकारी नीचे देखें।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2024

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू17 अगस्त, 2024
आवेदन समाप्त16 अगस्त, 2024
एडमिट कार्डजल्द
परीक्षा की तिथिजल्द
योग्यता मापदंड
  • मेडिकल डिग्री / डिप्लोमा / सम्बंधित विषय में सर्टिफिकेट। 

पूरी जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा
  • उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2025 के अनुसार 18 से 43 साल के बीच होनी चाहिए। 
  • आयु में एससी एवं एसटी – 5 वर्ष, ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और PWD वर्ग को दस वर्ष की छूट है। 
  • अन्य वर्ग को नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
पद विवरण
पद का नामसंख्या
नर्सिंग सुपरिडेंटेंड713
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड)246
हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर (ग्रेड-3)126
लेबोरेटरी असिस्टेंट (ग्रेड-2)94
डायटीशियन (लेवल-7)05
ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट04
क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट07
डेंटल हाइजीनिस्ट03
डायलिसिस टेक्नीशियन20
लेबोरेटरी सुपरिडेंटेंड27
परफ्यूज़निस्ट02
फिजियोथेरेपिस्ट (ग्रेड-2)20
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट02
कैथ लेबोरेटरी टेक्नीशियन02
रेडियोग्राफर X-Ray टेक्नीशियन64
स्पीच थेरेपिस्ट01
कार्डियक टेक्नीशियन04
ऑप्टोमेट्रिस्ट04
ECG टेक्नीशियन13
फील्ड वर्कर19
कुल पद1376
वेतन
  • उम्मीदवारों को 19,900/- से 44,900/- के बीच वेतन दिया जायेगा।
  • सभी पद का अल-अलग वेतन है, जो कि नोटिफिकेशन में दिया है।
आवेदन शुल्क
सभी वर्ग के लिए500/-
एससी / एसटी / पूर्वसैनिक/ PWD/ महिला / ट्रांसजेंडर आदि 250/-
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदनयहाँ से करें
नोटिफिकेशन पीडीफयहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइट (Regional)indianrailways.gov.in

Leave a Reply