RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2024

By Sarkarisangam

Published on:

रेलवे भर्ती सेल के तहत उत्तर पूर्वी रेलवे (गोरखपुर) ने अप्रेंटिस पद के लिए कुल 1104 भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार इस रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए 12 जून से 11 जुलाई, 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार केवल दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Railway Recruitment Cell (NER) Gorakhpur

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2024

SarkariSangam.in

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन 12 जून, 2024
आवेदन समाप्त 11 जुलाई, 2024 (शाम 5 बजे तक)
शुल्क जमा करना 11 जुलाई, 2024
योग्यता
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास और साथ रेलेटेड ट्रेड में आईटीआई।

शारीरिक मानक

  • चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के दौरान चिकित्साधिकारी द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करवाना अनिवार्य है। 
  • दिव्यांग की पात्रता रेवले बोर्ड के दिशा-निर्देशों द्वारा शासित होगी।
आयु सीमा
  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल है। 
  • आरक्षण वर्ग को नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
पद का विवरण
वर्कशॉप / यूनिट पदों की संख्या
मैकेनिकल वर्कशॉप (गोरखपुर) 411
सिंगल वर्कशॉप (गोरखपुर छावनी) 63
ब्रिज वर्कशॉप (गोरखपुर छावनी) 35
मैकेनिकल वर्कशॉप (इज्जतनगर) 151
डीजल शेड (इज्जतनगर) 60
कैरिज एंड वैगन (इज्जतनगर) 64
कैरिज एंड वैगन (लखनऊ जं) 155
डीजल शेड (गोंडा) 90
कैरिज एंड वेगन (वाराणसी) 75
कुल पद 1104
चयन प्रक्रिया
  • उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। 
  • मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के दसवीं और आईटीआई के अंकों पर तैयार की जाएगी।
  • उम्मीदवार फॉर्म भरते समय एक से ज्यादा इकाई / स्थान का चुनाव कर सकते हैं। अगर पहली विकल्प में चयन नहीं होता है तो, दूसरे विकल्प में सीट आवंटित हो सकती है।
  • उम्मीदवार को सत्यापन के दौरान चार पासपोर्ट साइज फोटो, मेडिकल सर्टिफिकेट, सभी मूल दस्तावेज आदि।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग 100/-
एससी / एसटी / EWS / PWD / महिला 0/-
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन Link
नोटिफिकेशन PDF Link
आधिकारिक वेबसाइट apprentice.rrcner.net

Leave a Reply