Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SCI JCA Recruitment 2024 – {कुकिंग स्टाफ} योग्यता 10वीं पास

By Sarkarisangam

Published on:

SCI JCA Recruitment 2024

भारत के सर्वोच्च न्यायालय (SCI) द्वारा जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोईंग) पद के लिए कुल 80 भर्तियां निकाली गई है। इन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से 12 सितम्बर, 2024 के बीच चलेगी। पद के लिए उम्मीदवारों को 46210/- रुपये ग्रॉस सैलरी दी जाएगी।

योग्यता की बात करें तो, उम्मीदवार कम से कम दसवीं पास और एक साल का कुकिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

भारत के सर्वोच्च न्यायालय (SCI)

SCI JCA Recruitment 2024

आवेदन प्रक्रिया शुरू23 अगस्त, 2024
आवेदन समाप्त12 सितम्बर, 2024
लिखित परीक्षा का आयोजनजल्द
योग्यता मापदंड
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कुकिंग / कुलिनरी में एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • तीन साल का होटल / रेस्टोरेंट / सरकारी विभाग में कुकिंग का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
  • उम्मीदवार की आयु 01 अगस्त, 2024 के अनुसार 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
पद की जानकारी
पद का नामJunior Court Attendant (Cooking Knowing)
पद की संख्या80
वेतन
  • उम्मीदवारों को लेवल-3 मैट्रिक्स (बेसिक पे) के अनुसार 21700/- रुपये वेतन दिया जायेगा।
  • उम्मीदवार की ग्रॉस सैलरी 46210/- रूपये महीना होगी।

SCI JCA Recruitment चयन प्रक्रिया

  1. लिखित परीक्षा
  2. प्रैक्टिकल ट्रेड स्किल टेस्ट
  3. इंटरव्यू

प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा। सभी प्रश्न MCQ टाइप होंगे। लिखित परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जायेगा। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 70 अंकों की और इंटरव्यू 30 अंकों का होगा। कुल परीक्षा 200 अंकों की आयोजित की जाएगी।

SCI JCA Recruitment 2024 Exam Pattarn
परीक्षा सेंटर
अहमदाबादअम्बाला
बेंगलुरुभोपाल
भुबनेश्वरचेन्नई
दिल्लीएर्नाकुलम (केरल)
गुवाहाटीहैदराबाद
जयपुरकोलकाता
लखनऊमुंबई
नागपुरपटना
विशाखापट्टनम 
आवेदन शुल्क
सभी वर्ग400/-
एसटी / एससी / PWD / पूर्व-सैनिक200/-
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनयहाँ से करें
रजिस्ट्रेशन लॉगिनयहाँ से करें
रजिस्ट्रेशन करने के नियम Link
भर्ती का नोटिफिकेशनयहाँ से देखें

Leave a Comment